रक्षा सचिव को फटकार लगाने को लेकर पाकिस्तानी न्यायाधीश को पद से हटाया गया
रक्षा सचिव को फटकार लगाने को लेकर पाकिस्तानी न्यायाधीश को पद से हटाया गया
इस्लामाबाद, 19 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नियुक्त एक जिला न्यायाधीश को देश के रक्षा सचिव एवं सेना के पूर्व जनरल हमूदुज जमान को कथित तौर पर अदालत के आदेश का पालन करने में विफल रहने पर फटकार लगाने के चलते पद से हटा दिया गया।
रावलपिंडी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत वारिस अली को शनिवार को उनके पद से हटा दिया गया और उन्हें विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) घोषित करने के बाद लाहौर भेज दिया गया।
लाहौर उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार शेख खालिद बशीर द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘माननीय मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों ने रावलपिंडी के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वारिस अली को जनहित में तत्काल प्रभाव से सत्र न्यायालय, लाहौर में ओएसडी के रूप में तैनात किया है।’
उच्च न्यायालय ने रक्षा सचिव सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल हमूदुज जमान को फटकार लगाये जाने के एक दिन बाद अली के खिलाफ यह कार्रवाई की।
एपी साजन सुभाष
सुभाष

Facebook



