पाक के सीडीएफ मुनीर ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए बहु-क्षेत्रीय तैयारियों का आह्वान किया

पाक के सीडीएफ मुनीर ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए बहु-क्षेत्रीय तैयारियों का आह्वान किया

पाक के सीडीएफ मुनीर ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए बहु-क्षेत्रीय तैयारियों का आह्वान किया
Modified Date: December 23, 2025 / 11:07 pm IST
Published Date: December 23, 2025 11:07 pm IST

इस्लामाबाद, 23 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के ‘चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस’ (सीडीएफ) फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने मंगलवार को देश के समक्ष मौजूद कई सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए बहु-क्षेत्रीय तैयारियों का आह्वान किया।

मुनीर ने इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (एनडीयू) का दौरा किया, जहां उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा एवं युद्ध पाठ्यक्रम के नागरिक और सैन्य प्रतिभागियों के एक पैनल द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी आने वाली चुनौतियों और उन पर काबू पाने की अनिवार्यता के बारे में अकादमिक दृष्टिकोण से अवगत कराया गया।

सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अपनी बातचीत में फील्ड मार्शल ने जटिल और विकसित हो रहे वैश्विक, क्षेत्रीय और आंतरिक सुरक्षा वातावरण की रूपरेखा प्रस्तुत की, और इस बात पर जोर दिया कि देश को व्यापक एवं निरंतर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

 ⁠

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में