पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय का ‘एक्स’ अकाउंट हैक हुआ

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय का ‘एक्स’ अकाउंट हैक हुआ

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 03:32 PM IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय का 'एक्स' अकाउंट हैक हुआ, भारत के साथ तनाव का हवाला देकर फर्जी पोस्ट की गई।
  • ‘Inflicted’ शब्द की गलत वर्तनी ने पोस्ट की सच्चाई पर सवाल खड़े किए।
  • आईएमएफ मीटिंग और स्टॉक मार्केट क्रैश के बीच पोस्ट का समय बेहद संदेहास्पद रहा।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसके वित्त मंत्रालय का ‘एक्स’ अकाउंट हैक हो गया और इसमें भारत के साथ मौजूदा तनाव के कारण हुए ‘‘भारी नुकसान’’ की भरपाई के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय ऋण की अपील की गई। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘फेक ट्वीट अलर्ट’ जारी कर कहा कि वित्त मंत्रालय का अकाउंट ‘‘हैक’’ हो गया है।

Read More: Banking Facility in Panchayat: खुशखबरी.. इस दिन से सभी पंचायतों में मिलेगी बैंकिंग सुविधा, भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही छत्तीसगढ़ सरकार 

एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि ‘एक्स’ अकाउंट हैक हो गया है और ‘‘अकाउंट को बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’ हैकिंग के बाद मंत्रालय के आर्थिक मामलों के प्रभाग द्वारा एक फर्जी अपील की गई, जिसमें अधिक ऋण की मांग की गई है तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ तनाव को कम करने में मदद का अनुरोध किया गया है। तनाव के कारण पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई।

Read More: Pakistan Begging: फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! जंग के बीच पूरी दुनिया से मांगी लोन की भीख, PIB ने पूछा- ये कोई तरीका है भीख मांगने का?

हैक किए गए अकाउंट से पोस्ट किया गया, ‘‘पाकिस्तान सरकार दुश्मन द्वारा भारी नुकसान पहुंचाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण की अपील करती है। युद्ध बढ़ने और शेयरों में गिरावट के बीच हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं। राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह है।’’ दिलचस्प बात यह है कि पोस्ट में नुकसान पहुंचाने के लिए अंग्रेजी में लिखे गए ‘इन्फ्लिक्टेड’ शब्द की वर्तनी गलत लिखी गई है जिससे संदेह पैदा हुआ क्योंकि अकाउंट को संभालने वाले अधिकारी शायद ही कभी ऐसी बड़ी गलतियां करते हैं।

Read More: India Pakistan Latest News: ‘इस सिलसिले को बंद किया जाए’, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान, दोनों देशों को लेकर कही ये बात 

यह पोस्ट बृहस्पतिवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 6,000 से अधिक अंकों की गिरावट के बाद आया। हालांकि, शुक्रवार को बाजार में सुधार हुआ और सुबह के कारोबारी सत्र में 1,000 से अधिक अंकों की बढ़त हुई। इस पोस्ट का समय भी दिलचस्प है क्योंकि पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान को सात अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता पर सहमति बनी थी और उसकी अगली किस्त को लेकर आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की बैठक होने वाली है। पाकिस्तान को ऋण की दूसरी किस्त और एक नए ऋण के तहत दो अरब अमेरीकी डॉलर से अधिक की राशि मिलने की उम्मीद है, जिसे पर्यावरण परिवर्तनों के प्रभाव से निपटने के लिए मंजूरी दी गई है।

"पाकिस्तान वित्त मंत्रालय एक्स अकाउंट हैक" कैसे हुआ?

सरकारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि हैकिंग के सही तरीके की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। फिलहाल अकाउंट को बंद करने और सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।

"क्या हैक किए गए पोस्ट में भारत का नाम लिया गया?"

सीधे तौर पर भारत का नाम नहीं लिया गया, लेकिन "दुश्मन द्वारा नुकसान" और "भारत के साथ तनाव" जैसे संदर्भ थे जो सीधे इशारा करते हैं।

"क्या पाकिस्तान ने वाकई अंतरराष्ट्रीय ऋण की अपील की?"

नहीं, जो पोस्ट सामने आया वह फर्जी था और हैकर्स द्वारा किया गया था। सरकार ने इसे खारिज कर दिया है।