पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार ने अफगानिस्तान समकक्ष को भारत के साथ तकरार की जानकारी दी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार ने अफगानिस्तान समकक्ष को भारत के साथ तकरार की जानकारी दी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार ने अफगानिस्तान समकक्ष को भारत के साथ तकरार की जानकारी दी
Modified Date: May 6, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: May 6, 2025 9:34 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, छह मई (भाषा) पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को अफगानिस्तान के अपने समकक्ष को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बारे में जानकारी दी।

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

 ⁠

विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, डार ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

बयान के अनुसार, डार ने बातचीत के दौरा मुत्ताकी को पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा हाल ही में कथित ‘उकसावे, अवैध और एकतरफा कदम’ की जानकारी दी।

भारत ने हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कदमों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकमात्र भूमि सीमा को बंद करना और हमले के सीमा-पार संबंधों के मद्देनजर राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है।

डार ने बैठक के दौरान पाकिस्तान की ‘शांति के प्रति प्रतिबद्धता’ और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने की बात दोहराई।

अफगान विदेश मंत्री ने व्यापार को आसान और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पाकिस्तान के ‘सक्रिय’ कदमों की सराहना की।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में