पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश के समकक्ष से बातचीत की, क्षेत्रीय स्थिति से अवगत कराया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश के समकक्ष से बातचीत की, क्षेत्रीय स्थिति से अवगत कराया

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 10:17 PM IST

इस्लामाबाद, छह मई (भाषा) पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें भारत के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान के रुख से अवगत कराया। विदेश कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी

विदेश कार्यालय ने कहा कि सोमवार को हुई बातचीत के दौरान डार ने हुसैन को भारत के ‘‘निराधार आरोपों और सिंधु जल संधि को निलंबित करने समेत एकतरफा कदमों के कारण बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बारे में अवगत कराया।’’

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘विदेश मामलों के सलाहकार ने मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की और सभी पक्षों द्वारा संयम बरतने तथा तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।’’

दोनों पक्षों ने पाकिस्तान-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए अपनी पारस्परिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की तथा नियमित उच्च स्तरीय संपर्क बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा की।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश