Pakistan Funny Viral Video: ‘इंडिया वाले हमें पूरे दिन आटा-आटा लिखकर चिढ़ाते रहते है”.. इस पाकिस्तानी ने बताया, किस तरह जलील करते है हिन्दुस्तानी..

Pakistan Funny Viral Video: सितंबर माह की ही करें तो में पाकिस्तान का व्यापार घाटा बढ़कर 334 करोड़ डॉलर हो गया। वहीं, निर्यात लगभग 12 प्रतिशत घटकर 250 करोड़ डॉलर और आयात 14 प्रतिशत बढ़कर 600 करोड़ डॉलर हो गया है।

Pakistan Funny Viral Video: ‘इंडिया वाले हमें पूरे दिन आटा-आटा लिखकर चिढ़ाते रहते है”.. इस पाकिस्तानी ने बताया, किस तरह जलील करते है हिन्दुस्तानी..

Pakistan Funny Viral Video || Image- Naila Khan Video

Modified Date: November 10, 2025 / 05:18 pm IST
Published Date: November 10, 2025 2:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वायरल हुआ पाकिस्तान का फनी वीडियो
  • युवक ने बताई मुल्क की हकीकत
  • भारतीय यूजर्स पर छलका दर्द

Pakistan Funny Viral Video: इस्लामाबाद: पाकिस्तान इन दिनों भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। मुल्क की दोषपूर्ण नीतियों और भारी भ्रष्टाचार की वजह से यहाँ निवेश शून्य हो चुका है और विदेशी कम्पनिया अपना बोरिया-बिस्तर समेट रही है। हालांकि इसके पीछे उनके सुरक्षागत कारण भी है।

Pakistan Youtube Funny Video: पाकिस्तान में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर

इस आर्थिक संकट का सीधा असर पाकिस्तान के लोगों पर नजर आ रहा है जो बेरोजगारी, महंगाई और बुनियादी जरूरतों के अभाव से गुजर रहे है। लेकिन पाकिस्तान की समस्या सिर्फ यही खत्म नहीं होती। भीषण गरीबी के इस दौर में देश में अशांति भी फ़ैल रही है। अपने हरदिन की न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने के लिए पकिस्ताम में आम आदमी अब अपराध की तरफ कदम बढ़ा है। चोरी और लूटपाट जैसी घटनाएं अब आम हो चुकी है।

Pakistan New Video on India: चरम पर व्यापारिक घाटा

Pakistan Funny Viral Video: बात सितंबर माह की ही करें तो में पाकिस्तान का व्यापार घाटा बढ़कर 334 करोड़ डॉलर हो गया। वहीं, निर्यात लगभग 12 प्रतिशत घटकर 250 करोड़ डॉलर और आयात 14 प्रतिशत बढ़कर 600 करोड़ डॉलर हो गया है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में घाटा 33 प्रतिशत बढ़कर 930 करोड़ डॉलर हो गया, जो घटते निर्यात आधार और बढ़ते आयात बिल को दर्शाता है।

 ⁠

विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए शुरू की गई सेना के नेतृत्व वाली विशेष निवेश सुविधा परिषद-एसएफसी भी अपने लक्ष्य हासिल करने में विफल रही है। माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रमुख कंपनियां इससे बाहर हो गई हैं, और स्थानीय व्यवसायों को बिजली कटौती, अनियमित कराधान और सरकारी हस्तक्षेप का सामना करना पड़ रहा है। संकट के बावजूद, पाकिस्तान ने रक्षा खर्च में 20 प्रतिशत यानी 900 करोड़ डॉलर की वृद्धि की, जबकि स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए धन में कटौती की।

Pakistan Famous Youtube Video: वायरल हो रहा पाकिस्तान का वीडियो

बहरहाल इस बीच पकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूट्यूबर के सवालों का जवाब देते हुए एक शख्स पाकिस्तान के बदहाली को उजागर करा रहा है। यह वीडियो पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर नाइला खान का है। नाइला के पूछे सवाल पर युवक कहता है कि, भारतीय यूजर्स हमें हर दिन सोशल मीडिया अपर आटा-आटा लिखकर जलील करते है। वो कहते है कि, पहले आटे की जरूरत को पूरा कर लो, फिर दुनियादारी की बातें करना। आखिर हमारा क्या कसूर है कि, हमें भारतीयों के आगे इस तरह से बेइज्जत होना पड़ता है?

इन्हें भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown