नेपाल में यात्री विमान क्रैश, 72 लोग थे सवार
Passenger plane crash in Nepal : नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 72 लोग सवार थे।
Young man died after injection
नई दिल्ली : Passenger plane crash in Nepal : नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है। नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के समीप एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 68 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पाकर रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है। दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
Passenger plane crash in Nepal : जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। 72 सीटर इस ATR-72 विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे। विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि एक पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गय।
Passenger plane crash in Nepal :यति एयरलाइंस का यात्री विमान एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पहाड़ी से टकराने के बाद विमान नदी में गिर गया। जिस जगह हादसा हुआ है, वहां से काफी देर तक धुंए का गुबार उठता नजर आया। हादसे की खबर पर एयरलाइंस के साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी, सुरक्षाबल और आपदा राहत दल भी एक्टिव मोड में आ गए।
A 72-seater passenger aircraft crashes on the runway at Pokhara International Airport in Nepal. Rescue operations are underway and the airport is closed for the time being. Details awaited. pic.twitter.com/Ozep01Fu4F
— ANI (@ANI) January 15, 2023

Facebook



