पेंस के विमान से चिड़िया टकराई, हवाईअड्डे पर वापस लौटा विमान

पेंस के विमान से चिड़िया टकराई, हवाईअड्डे पर वापस लौटा विमान

पेंस के विमान से चिड़िया टकराई, हवाईअड्डे पर वापस लौटा विमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 23, 2020 2:58 am IST

वाशिंगटन, 23 सितम्बर (एपी) अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के विमान से चिड़िया के टकरा जाने के कारण पायलट को उसे न्यू हैम्पशायर हवाई अड्डे पर एहतियातन वापस लाना पड़ा।

व्हाइट हाउस ने बताया कि पेंस न्यू हैम्पशायर के गिलफोर्ड के पास एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वाशिंगटन लौट रहे थे।

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि ‘एयर फोर्स टू’ विमान के मैनचेस्टर-बोस्टन क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद ही उससे एक चिड़िया टकरा गई।

 ⁠

एपी निहारिका सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में