पेंटागन के अधिकारी के पटेल ने CNN के खिलाफ पांच करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा ठोंका
पेंटागन के अधिकारी के पटेल ने CNN के खिलाफ पांच करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा ठोंका
वाशिंगटन, 17 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के पेंटागन में भारतीय मूल के उच्च पदस्थ अधिकारी के पटेल ने सीएनएन और उसके कई संवाददाताओं के विरुद्ध पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
ये भी पढ़ें- पेड़ से लटका मिला पुलिस कॉन्स्टेबल का शव, किसान ने दी सूचना
पटेल के अनुसार चैनल ने उनकी छवि खराब करने के लिए कथित तौर पर “गलत और अपमानजनक” बयानों की श्रृंखला चलाई।
पटेल वर्तमान में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ हैं।
फॉक्स न्यूज की खबर के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को सीएनएन और उसके संवाददाताओं के विरुद्ध वर्जीनिया की एक अदालत में मुकदमा दायर किया।
ये भी पढ़ें- संस्कारधानी में वैक्सीनेशन की तैयारियां हुई तेज, पहले 22 हजार हेल्थ…
पटेल का आरोप है कि सीएनएन ने 24 नवंबर से चार दिसंबर के बीच आलेखों की एक श्रृंखला प्रकाशित की जिसमें उनके बारे में “गलत और अपमानजनक” बयान हैं।
फॉक्स न्यूज की खबर के अनुसार सीएनएन की आलेखों में पटेल को ट्रंप समर्थक षड्यंत्र की कहानियां गढ़ने वाला बताया गया है।
पटेल के वकील ने कहा, “के पटेल के खिलाफ अपमानजनक बयान प्रकाशित किए गए। यह उनके खिलाफ भेदभाव और हमला था। पटेल की विश्वसनीयता समाप्त करने की यह साजिश 2018 में शुरू की गई थी। वामपंथी राजनीतिक विमर्श के द्वारा उनके खिलाफ गलत बयान प्रकाशित किए गए।”
फॉक्स न्यूज के अनुसार सीएनएन ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Facebook



