साओ पाउलो, 21 सितंबर (एपी) ब्राजील के लोगों ने रविवार को सभी 26 प्रांतों और संघीय जिले में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और उनके सहयोगियों को संभावित माफी दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किए। इन सभी को तख्तापलट की कोशिश के लिए दोषी ठहराया गया था।
निचले सदन द्वारा मंगलवार को उस संवैधानिक संशोधन को पारित किए जाने के बाद से प्रदर्शन तेज हो गए, जिससे सांसदों को गिरफ्तार करना या उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करना मुश्किल हो जाएगा। यह विधेयक अब सीनेट के पास जाएगा।
अगले दिन निचले सदन ने दक्षिणपंथी विपक्षी सांसदों द्वारा समर्थित एक विधेयक को तेजी से पारित करने के लिए मतदान किया, जो बोल्सोनारो, उनके सबसे करीबी सहयोगियों और जनवरी 2023 में तख्तापलट की कोशिश में अपनी भूमिका के लिए दोषी ठहराए गए सैकड़ों समर्थकों को माफी दे सकता है।
बोल्सोनारो को 2022 के चुनाव में हारने के बाद सत्ता में बने रहने की कोशिश करने के लिए 11 सितंबर को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।
एपी शफीक पारुल
पारुल