40 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, घटकर इतना हुआ दाम, यहां की सरकार ने दी बड़ी राहत
40 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, घटकर इतना हुआ दाम, यहां की सरकार ने दी बड़ी राहत! Petrol became cheaper by Rs 40 in Sri Lanka
Today’s Petrol-Diesel Latest Price
नईदिल्ली। Petrol became cheaper by Rs 40 महंगाई के बीच श्रीलंका की सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल की कीमतों पर 40 रुपए की गिरावट का ऐलान किया है। यानी अब श्रीलंका में नई कीमत के साथ 410 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले श्रीलंका में पेट्रोल 450 रुपए में बिक रहा था।
Read More: प्रदेश के हर गांवों तक पहुंचेगी 5-जी सेवा, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान
Petrol became cheaper by Rs 40 जानकारी के अनुसार, श्रीलंका सरकार के इस फैसले से देश के आम जनता को थोड़ा राहत मिला है। वहीं डीजल की कीमत में 430 रुपए प्रति लीटर की स्थिर बनी हुई है। सार्वजनिक परिवहन के लिए डीजल का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। वहीं, एक से दूसरे इलाके में व्यापारियों के सामान ले जाने के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल होता है उनमें भी डीजल की खपत ज्यादा है।
आपको बता दें कि श्रीलंका में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को राहत तो मिली है। लेकिन व्यापारियों की मुश्किलें अब भी जस की तस हैं। ऐसे लोगों के लिए डीजल की कीमत में कटौती नहीं होना झटके की तरह है।

Facebook



