फिलीपीन ने मायोन ज्वालामुखी के निकटवर्ती स्थानों से लोगों को हटाया |

फिलीपीन ने मायोन ज्वालामुखी के निकटवर्ती स्थानों से लोगों को हटाया

फिलीपीन ने मायोन ज्वालामुखी के निकटवर्ती स्थानों से लोगों को हटाया

:   Modified Date:  June 9, 2023 / 02:04 PM IST, Published Date : June 9, 2023/2:04 pm IST

मनीला, नौ जून (एपी) फिलीपीन के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक मायोन ज्वालामुखी में जबरदस्त हलचल के संकेत के बाद सुरक्षा बलों, पुलिस और बचाव कर्मियों ने शुक्रवार को ज्वालामुखी के निकटवर्ती स्थानों से निवासियों को जबरन हटा दिया। अंदेशा है कि अगले कुछ दिनों में ज्वालामुखी में विस्फोट हो सकता है।

संभावित ज्वालामुखी विस्फोट, लावा फूटने और अन्य समस्याओं के मद्देनजर मायोन के क्रेटर के छह किलोमीटर के दायरे में निवास प्रतिबंधित है। लेकिन कई गरीब ग्रामीणों ने इन वर्षों में मायोन के खतरे वाले क्षेत्र में मकान बना लिए और खेती शुरू कर दी।

राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा कि स्थायी खतरे के क्षेत्र से निवासियों को निकालने की प्रक्रिया जारी है और उन्होंने संकट खत्म होने तक विस्थापित लोगों को सहायता देने का वादा किया।

मार्कोस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘फिलहाल हम लोगों को वहां से हटा रहे हैं और उन्हें इसके लिए तैयार कर रहे हैं ताकि वक्त आने पर ऐसा न हो कि हम तैयार न रहें।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दुर्भाग्य से विज्ञान कहता है कि ऐसा हो सकता है क्योंकि ज्वालामुखी से लावा निकलने के आसार हैं।’’

वहां से हटाए गए निवासियों की संख्या तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाई है।

एपी सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers