Home » World » Plane carrying six people crashes in Philadelphia, many homes set on fire Latest News
Plane Crash in America: उड़ान भरने के 30 सेकंड के अंदर क्रैश हुआ विमान, कई घरों में लगी आग, हो गई इतने लोगों की मौत
उड़ान भरने के 30 सेकंड के अंदर क्रैश हुआ विमान, कई घरों में लगी आग, Plane carrying six people crashes in Philadelphia, many homes set on fire Latest News
Publish Date - February 1, 2025 / 08:55 AM IST,
Updated On - February 1, 2025 / 09:45 AM IST
UP Crime News / Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया विमान
1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रडार से टूटा संपर्क
हादसे के बाद कई घरों में लगी आग
फिलाडेल्फिया: Plane Crash in America अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई। यह एक ‘एयर एंबुलेंस’ थी जिसमें एक शिशु रोगी और पांच अन्य लोग सवार थे। विमान हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रूजवेल्ट मॉल के पास एक व्यस्त चौराहे पर हुआ।
Plane Crash in America ‘लियरजेट 55’ विमान ने शाम छह बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसका राडार से संपर्क टूट गया। विमान की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट अवेयर’ के अनुसार, यह मिसौरी के शहर स्प्रिंगफील्ड के लिए रवाना हुआ था। मेयर चेरेल पार्कर ने कहा कि हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी अभी जांच की जा रही है।’’
वहीं गवर्नर जोश शापिरो ने बताया कि ‘‘पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में हुई विमान दुर्घटना के बाद बचाव कार्य के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।’’ संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि ‘नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड’ (एनटीएसबी) इसकी जांच करेगा । एनटीएसबी ने बताया कि वह दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटा रहा है।