PM इमरान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को बताया ‘शहीद’, अब सूचना मंत्री ने कहा- फिसलन गई थी जुबान

PM इमरान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को बताया ‘शहीद’, अब सूचना मंत्री ने कहा- फिसलन गई थी जुबान

  •  
  • Publish Date - June 27, 2021 / 04:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

इस्लामाबाद, (भाषा) प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अल-कायदा के मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ‘‘शहीद’’ बताने के एक वर्ष बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने रविवार को स्पष्ट किया कि यह ‘‘जुबान की फिसलन’’ थी।

Read More News: किन्नर बनना चाहती है मॉडल, गरिमा गृह में सपनों को संवारने में जुटे किन्नरों की मेहनत देखकर रहे जाएंगे दंग, देखें पूरी स्टोरी

खान ने पिछले वर्ष 25 जून को संसद में कहा था कि अमेरिकी सुरक्षा बल पाकिस्तान में घुसे और सरकार को सूचना दिए बगैर बिन लादेन को मार दिया, जिसके बाद हर किसी ने देश को गाली देना शुरू कर दिया।

Read More News: जनसंख्या नियत्रंण कानून पर केंद्रीय मंत्री का बयान, कानून की आवश्यकता है, जिसे देश की जनता को ही बनाना पड़ेगा 

खान ने कहा था, ‘‘मेरा मानना है कि ऐसा कोई देश नहीं है, जिसने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध का समर्थन किया और उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान में अमेरिका की विफलता के लिए खुलेआम पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया गया।’’

Read More News: 9 जुलाई तक सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम भूपेश बघेल, योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने दिए निर्देश 

उन्होंने सांसदों से कहा, ‘‘पूरी दुनिया में पाकिस्तानियों के लिए शर्मिंदगी की बात थी कि अमेरिकी आए और ओसामा बिन लादेन को ऐबटाबाद में मार दिया… उन्हें शहीद कर दिया। इसके बाद पूरी दुनिया ने हमें गाली देना शुरू कर दिया। हमारे सहयोगी हमारे देश के अंदर आए और हमें सूचना दिए बगैर किसी को मार दिया। और आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी युद्ध में 70 हजार पाकिस्तानी मारे गए।’’ उनके इस बयान की विपक्ष एवं मीडिया ने आलोचना की थी।

दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी बिन लादेन को अमेरिका के नेवी सील ने एक गोपनीय सैन्य अभियान में मई 2011 में ऐबटाबाद में मार गिराया था।

‘जियो न्यूज’ के कार्यक्रम ‘जिरगा’ में रविवार को सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने खान की विवादास्पद टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह जुबान की फिसलन थी। उन्होंने इसे स्पष्ट किया था।’’

Read More News: 7th pay commission news : कर्मचारी ध्यान दें, DA और एरियर की खबरों पर वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कही ये बात 

विवाद पिछले हफ्ते फिर सामने आया, जब विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान के ‘टोलो न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में ओसामा बिन लादेन को आतंकवादी कहने से इंकार कर दिया।

‘द डॉन’ अखबार ने लिखा, ‘‘कुरैशी इस अवसर का उपयोग कर स्पष्ट कर सकते थे कि पाकिस्तान अल-कायदा के मारे जा चुके सरगना को आतंकवादी मानता है। बहरहाल, उनके बयान से दुनिया में गलत संदेश गया।’’

सूचना मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता ने बयान के बाद एक स्पष्टीकरण जारी किया था।

Read More News: महिला ने घूरने से मना किया तो आ गया कत्ल करने, फिर खुद की जान बचाने के पड़ गए लाले, अस्पताल में भर्ती