Ulf Kristersson Elected As Sweden’s new Prime Minister Backed By Far

‘उल्फ क्रिस्टर्सन’ बने स्वीडन के नए प्रधानमंत्री, तो पीएम मोदी ने कह दी ये बात

'उल्फ क्रिस्टर्सन' बने स्वीडन के नए प्रधानमंत्री, तो पीएम मोदी ने कह दी ये बात : Ulf Kristersson Elected As Sweden’s new Prime Minister Backed By Far

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : October 19, 2022/10:00 am IST

नई दिल्ली । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वीडन के अगले पीएम बनने के लिए मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “स्वीडन के अगले प्रधान मंत्री के रूप में चुने जाने पर महामहिम उल्फ क्रिस्टर्सन को बधाई। मैं अपनी बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।

 

Read More :  Fake mawa: त्योहारी सीजन में मार्केट में आने लगा नकली मावा, पुलिस ने यात्री बस से पकड़ा 15 क्विलंटल से भी ज्यादा का नकली मावा 

 

एजेंसी के अनुसार, सोमवार को स्वीडन की संसद ने उल्फ क्रिस्टर्सन को देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में चुना, क्योंकि रिक्सडैग, विधायिका के 176 सदस्यों ने उनके पक्ष में मतदान किया, जबकि 173 नए पीएम के खिलाफ थे। वोट के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में क्रिस्टर्सन ने कहा, “यह बहुत अच्छा लगता है, मैं रिक्सडैग से मिले आत्मविश्वास के लिए आभारी और खुश हूं और हमारे सामने आने वाले कार्य के बारे में भी विनम्र हूं। क्रिस्टर्सन मॉडरेट्स, क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और लिबरल के साथ तीन-पक्षीय गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे।

 
Flowers