PM मोदी के पास खुद चलकर आए बाइडेन और लगाया गले, G-7 Summit में नजर आए भारत-US के खास रिश्ते, देखें वीडियो
PM Modi Japan Visit : पीएम मोदी ने भी उन्हें उसी गर्मजोशी के साथ गले लगाया। भले ही उनकी यह मुलाकात कुछ ही देर की रही लेकिन इससे चीन की चिंता जरूर बढ़ गई है।
PM Modi Japan Visit
नई दिल्ली। PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के हिराशिमा में जी-7 की बैठक में शामिल होने पहुंचे। इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हुए, बाइडेन जैसे ही वहां पहुंचे, वह पीएम मोदी को देखते हुए उनके पास जा पहुंचे और उन्हें गले से लगा लिया। पीएम मोदी ने भी उन्हें उसी गर्मजोशी के साथ गले लगाया। भले ही उनकी यह मुलाकात कुछ ही देर की रही लेकिन इससे चीन की चिंता जरूर बढ़ गई है।
बता दें कि इस बैठक में जापान और अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और इटली के साथ-साथ यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा के मुताबिक इस बैठक में सम्पर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
G-7 Summit 2023: हिरोशिमा में गांधी की प्रतिमा का अनावरण
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले शनिवार को हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी, मेरे लिए यह जानना एक बड़ा क्षण है कि मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें।
Biden himself came to PM Modi and hugged him
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden share a hug as they meet in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/bbaYMo1jBL
— ANI (@ANI) May 20, 2023
महात्मा गांधी की 42 इंच लंबी कांसे की आवक्ष प्रतिमा पद्म भूषण से सम्मानित राम वनजी सुतार ने बनाई है, यह प्रतिमा मोतोयासु नदी के किनारे ऐतिहासिक ए-बॉम्ब डोम के पास स्थापित की गई है, जहां हर रोज हजारों पर्यटक आते हैं।
read more: प्रधानमंत्री मोदी जापान में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाले विशिष्ट जापानी लोगों से मिले
read more: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य और चंद्र ग्रहण, कहां दिखेगा और क्या होगा असर जानें यहां

Facebook



