पीएम मोदी ने डेनमार्क में स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई दोनों के बीच बातचीत

पीएम मोदी ने डेनमार्क में स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन से की मुलाकातः PM Modi meets Swedish Prime Minister Magdalena Andersen in Denmark

  •  
  • Publish Date - May 4, 2022 / 02:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

कोपेनहेगन : PM Modi meets Swedish PM प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों और संयुक्त कार्य योजना में प्रगति पर चर्चा की।

Read more :  राणा दंपति को 11 दिन बाद मिली जमानत, लेकिन माननी होंगी ये 5 शर्तें

PM Modi meets Swedish PM प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘स्वीडन के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने भारत-स्वीडन दोस्ती में और अधिक विविधता लाने पर व्यापक बातचीत की।’’

Read more :  कैबिनेट के बड़े फैसले: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 100 सीटें, 3 नई सिंचाई परियोजना को ​मंजूरी, सिंगरोली में खुलेगा माइनिंग इंस्टीट्यूट

तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में बर्लिन से मंगलवार को यहां पहुंचे मोदी ने डेनमार्क की राजधानी में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के इतर एंडरसन से मुलाकात की।

Read more : प्रदेश के कई जिलों में आज भी हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘नवाचार, प्रौद्योगिकी और निवेश पर स्थापित एक साझेदारी। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीडिश प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। संयुक्त कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा की।’’