कैबिनेट के बड़े फैसले: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 100 सीटें, 3 नई सिंचाई परियोजना को ​मंजूरी, सिंगरौली में खुलेगा माइनिंग इंस्टीट्यूट

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 150 से 250 सीटों को बढ़ाने पर मंजूरी ​मिली है, सिंचाई पर भी बड़ा फैसला किया गया है, 3 नई सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट के बड़े फैसले: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 100 सीटें, 3 नई सिंचाई परियोजना को ​मंजूरी, सिंगरौली में खुलेगा माइनिंग इंस्टीट्यूट

cm shivraj meeting

Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: May 4, 2022 3:00 pm IST

100 seats will increase in Jabalpur Medical College: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 150 से 250 सीटों को बढ़ाने पर मंजूरी ​मिली है, सिंचाई पर भी बड़ा फैसला किया गया है, 3 नई सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई है। जिसमें सोनपुर में सोनार नदी, राजगढ़ में भाम नदी पर, सागर में देहार नदी पर डैम नहर बनेंगे। सिंगरौली में माइनिंग इंस्टीट्यूट खोलने का फैसला किया गया है जिसके लिए 82 करोड़ की स्वकृति दी गई है, इसमें 120 सीटें होंगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम, BSF के जवानों ने तपती रेत पर सेका पापड़, देखें VIDEO

पुजारियों को 5 हजार मासिक का मानदेय

वहीं मंदिर के पुजारियों को 5 हजार मासिक का मानदेय मिलेगा। सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों को भी मिलेगा गरीबी रेखा की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। वहीं वैकल्पिक बिजली के उपायों के लिए कमेटी बनाई गई है। जिसमें ऊर्जा मंत्री, नवीन ऊर्जा मंत्री और विभाग के पीएस शामिल होंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें:भाजपा को राजस्थान में शांति हजम नहीं हो रही, इसलिए बदनाम करने में लगी है: गहलोत

कोरोना काल के बिजली बिल माफी का अनुसमर्थन

100 seats will increase in Jabalpur Medical College: उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली सप्लाई की समीक्षा के साथ ही वैकल्पिक ऊर्जा के स्त्रोत कमेटी सुझाएगी। कोरोना काल के बिजली बिल माफी का अनुसमर्थन किया गया है। 5334 करोड़ की राहत दी गई है जिसमें 88 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। वहीं मंत्रियों के बंगलों और सरकारी दफ्तरों पर सौर ऊर्जा यूनिट लगाने पर सहमति बनी है।

ये भी पढ़ें:मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री से मिलकर द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर की चर्चा

अन्य फैसले में 15 मई से 15 जून तक सभी मंत्री नव राजस्व ग्रामों में जाकर परिवर्तन उत्सव में शामिल होंगे। प्रदेश के 925 वन ग्राम में से 827 ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने पर मुहर लगाई गई है, 1250 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित करने पर फैसला हुआ है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com