पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि, कहा – आपके जैसा कोई नहीं…
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि, कहा - आपके जैसा कोई नहीं : pm modi pay tribute to president , said aapke jaisa koi nahi
pm modi birthday
समरकंद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के पहले राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव को शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की। करीमोव का सितंबर 2016 में निधन हो गया था। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार रात समरकंद पहुंचे मोदी यहां करीमोव की कब्र पर गये और पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्हें दिवंगत राष्ट्रपति की तारीफ की और कहा संसार में पैदा लेने हर व्यक्ति एक दूसरे से अलग होते है।

Facebook



