प्रधानमंत्री 11 जनवरी को राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे: संघवी

प्रधानमंत्री 11 जनवरी को राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे: संघवी

प्रधानमंत्री 11 जनवरी को राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे: संघवी
Modified Date: January 5, 2026 / 10:50 pm IST
Published Date: January 5, 2026 10:50 pm IST

राजकोट, पांच जनवरी (भाषा) गुजरात के उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (वीजीआरसी) का उद्घाटन करेंगे।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघवी ने कहा कि राजकोट विनिर्माण क्षेत्र में गुजरात का विकास इंजन है और यह सम्मेलन देश और विदेश से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को मारवाड़ी विश्वविद्यालय में करेंगे।’

 ⁠

राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि जनवरी 2027 में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अगले संस्करण से पहले मेहसाणा, राजकोट, सूरत और वडोदरा में चार वीजीआरसी आयोजित किए जाएंगे।

पहला वीजीआरसी मेहसाणा में आयोजित किया गया था, जहां 3.25 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ 1,264 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे।

संघवी ने कहा, ‘गुजरात सरकार की विभिन्न औद्योगिक नीतियों के तहत राज्य के 10,435 उद्योगपतियों को 956.51 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन सहायता दी गई। सौराष्ट्र-कच्छ के 137 उद्योगपतियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 661.73 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे।’

भाषा तान्या वैभव

वैभव


लेखक के बारे में