पुलिस ने एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल, भड़की जनता !

पुलिस ने एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल, भड़की जनता !Police brutally beating palestinian man, video goes viral, Injuries to nose and forehead

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Transfer order of RI and Patwari

यरुशलम : एक फलस्तीनी व्यक्ति एक वीडियो में खून से लथपथ और जमीन पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक इजराइली पुलिसकर्मी ने उसकी गर्दन पर अपने घुटने टेके हुए हैं और वह किसी असहाय व्यक्ति की तरह जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ है। यूसुफ अदी (36) ने इस घटना के बारे में बताते हुए रविवार को कहा कि जब वह यरुशलम की प्रमुख अल अक्सा मस्जिद में प्रार्थना करने जा रहा था, तब इजराइली सुरक्षाबलों ने उसे बिना किसी उकसावे के पीटा और हिरासत में ले लिया।

Read more :  यहां हुई भारी बारिश, कई जगहों पर जलभराव, ऑरेंज’ अलर्ट जारी 

यूसुफ ने कहा कि इजराइली सुरक्षाबलों द्वारा पीटे जाने के कारण उसकी नाक और माथे पर काफी चोटें आई हैं। यह घटना फलस्तीनियों के खिलाफ इजराइली पुलिस का ताजा हिंसक कृत्य है। इजराइली पुलिस ने कहा कि वीडियो में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और पुलसकर्मी ने ‘उचित बल’ का इस्तेमाल किया।