सुरक्षा को कमजोर करने वाले राजनीतिक हितों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: पाकिस्तान सेना

सुरक्षा को कमजोर करने वाले राजनीतिक हितों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: पाकिस्तान सेना

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 12:26 AM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 12:26 AM IST

इस्लामाबाद, 24 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को चेताया कि वे राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने वाले किसी भी राजनीतिक या अन्य दुर्भावनापूर्ण हितों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) में सेनाध्यक्ष और रक्षा बलों के प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की अध्यक्षता में 273वें कोर कमांडरों के सम्मेलन के दौरान यह चेतावनी दी गई।

सेना ने एक बयान में कहा कि बैठक में मौजूदा आंतरिक और बाहरी सुरक्षा माहौल की व्यापक समीक्षा की गई, जिसमें उभरते खतरों और अभियानगत तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया।

बयान के मुताबिक, ‘प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने वाले किसी भी राजनीतिक या अन्य दुर्भावनापूर्ण हितों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही किसी को सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों के बीच विभाजन पैदा करने की अनुमति दी जाएगी।’

इस महीने की शुरुआत में, सेना की मीडिया इकाई, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर मीडिया के माध्यम से सशस्त्र बलों के खिलाफ एक सुनियोजित हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था और उन्हें ‘आत्ममुग्ध’ और ‘मानसिक रूप से बीमार’ व्यक्ति बताया था।

चौधरी ने इमरान को चेतावनी दी थी कि इस तरह की हरकतें अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

भाषा आशीष पारुल

पारुल