पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार

पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार

पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार
Modified Date: February 25, 2025 / 02:47 pm IST
Published Date: February 25, 2025 2:47 pm IST

वेटिकन सिटी, 25 फरवरी (एपी) पोप फ्रांसिस के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

वेटिकन ने मंगलवार को जानकारी दी कि पोप फ्रांसिस ने रातभर अच्छी नींद ली। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना में वेटिकन में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया जा रहा है जबकि उनके समर्थक दुनिया भर से शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

वेटिकन के रोज़ाना जारी होने वाले संक्षिप्त अपडेट में कहा गया, ‘पोप पूरी रात अच्छे से सोए।’

 ⁠

डॉक्टरों ने सोमवार शाम को बताया कि पोप अब भी गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें डबल निमोनिया है, लेकिन उनकी कुछ लैब रिपोर्ट्स में ‘हल्का सुधार’ देखा गया है।

वेटिकन के मुताबिक, पोप फ्रांसिस ने अस्पताल के अपने कमरे से काम फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने गाजा के एक चर्च को फोन किया जिससे वे युद्ध शुरू होने के बाद से लगातार संपर्क में हैं।

एपी

राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में