पोप फ्रांसिस ने स्लोवाकिया में रोमा समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की

पोप फ्रांसिस ने स्लोवाकिया में रोमा समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की

पोप फ्रांसिस ने स्लोवाकिया में रोमा समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: September 14, 2021 11:00 pm IST

कोसाइस, 14 सितंबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने स्लोवाकिया की अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार को लंबे समय से भेदभाव और गरीबी का सामना कर रहे अल्पसंख्यक समूह रोमा समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की।

फ्रांसिस कोसाइस में ल्यूनिक IX बस्ती में गए। जुलाई में आंत की सर्जरी कराने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।

ल्यूनिक IX 600 अलग-अलग खस्ताहाल बस्तियों में सबसे बड़ी बस्ती है जहां स्लोवाकिया के 400,000 रोमा समुदाय के सबसे गरीब 20% लोग रहते हैं। अधिकांश बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, सीवर प्रणाली, गैस या बिजली की कमी है।

 ⁠

एपी जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में