पोप फ्रांसिस ने जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक नेताओं को चेताया
पोप फ्रांसिस ने जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक नेताओं को चेताया
वेटिकन सिटी, चार अक्टूबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने पर्यावरण पर अपने ऐतिहासिक 2015 पोप-परिपत्र को अद्यतन कर जारी किया है। इसमें उन्होंने वैश्विक नेताओं को चेताया है और बाध्यकारी लक्ष्यों के जरिये जलवायु परिवर्तन की गति को धीमी करने का आह्वान किया है।
पोप ने परिपत्र में चेताया है कि तेजी से गर्म होती पृथ्वी बहुत तीव्र गति से ऐसे बिंदु के निकट पहुंच रही है जहां से ‘वापसी करना मुश्किल’ है।
फ्रांसिस ने कहा कि अब तक हुए इस भारी नुकसान को रोकने में दुनिया असमर्थ है। उन्होंने कहा ”हमारे पास आगे होने वाली अधिक भयानक क्षति को रोकने के लिए समय भी बहुत कम है।’’
दस्तावेज, ‘‘प्रेज गॉड’’, असीसी के सेंट फ्रांसिस समारोह के मौके पर जारी किया गया और इसका उद्देश्य वार्ताकारों को दुबई में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की वार्ता के अगले दौर में बाध्यकारी जलवायु लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए प्रेरित करना था।
एपी
देवेंद्र पवनेश
पवनेश

Facebook



