यूएई के तट पर जहाज के ‘संभावित अपहरण’ की आशंका : ब्रिटिश नौसेना समूह

यूएई के तट पर जहाज के ‘संभावित अपहरण’ की आशंका : ब्रिटिश नौसेना समूह

  •  
  • Publish Date - August 4, 2021 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

दुबई, चार अगस्त (एपी) ब्रिटिश नौसेना ने ओमान की खाड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट के समीप एक जहाज के ‘अपहरण’ की आशंका जतायी है। हालांकि परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं।

यह घटना विश्व शक्तियों के साथ तेहरान की परमाणु संधि के भंग होने के चलते ईरान और पश्चिम के देशों के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में मंगलवार को हुई। हाल में अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल ने ईरान पर ओमान तट के निकट एक तेल टैंकर को निशाना बनाकर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाया था। हालांकि ईरान ने इस तरह की गतिविधि में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है।

ब्रिटिश सेना की इकाई ‘यूनाइटेड किंगडम मेरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस’ ने मंगलवार को फुजैरा तट पर कुछ संदिग्ध गतिविधि को लेकर जहाजों को चेतावनी दी थी। इसके कुछ देर बाद अधिकारियों ने कहा कि यह घटना ‘‘संभावित अपहरण की’’ थी, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

जहाज प्राधिकरण ‘लॉयड्स लिस्ट’ और समुद्री खुफिया कंपनी ‘ड्रायड ग्लोबल’ दोनों ने घटना में शामिल जहाज की पनामा का झंडा लगे एस्फाल्ट टैंकर एस्फाल्ट प्रिंसेस के रूप में पहचान की है। जहाज के मालिक की ग्लोरी इंटरनेशनल के रूप में पहचान हुई।

मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम के अनुसार उपग्रह से ली गई तस्वीरों में एक जहाज को बुधवार को जस्क बंदरगाह की दिशा में ईरान के तट की ओर बढ़ते देखा गया। हालांकि अमेरिकी सेना के पश्चिम एशिया स्थित 5वें बेड़े और ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने भी इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की और न ही अमीरात सरकार ने इस घटना की तत्काल पुष्टि की।

एपी सुरभि मानसी

मानसी