विशेष विमान से, पांच फरवरी (एपी) पोप फ्रांसिस ने रविवार को कहा कि वह अगले साल भारत की यात्रा की योजना बना रहे हैं और 2023 में मंगोलिया की संभावित यात्रा पर विचार कर रहे हैं।
फ्रांसिस ने दक्षिण सूडान से रोम वापस जाने के दौरान अपनी उड़ान के दौरान आगामी यात्रा कार्यक्रमों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वे अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व युवा दिवस के लिए पुर्तगाल के लिस्बन में होंगे और 23 सितंबर को फ्रांस के मार्सिले में बिशप की एक बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘संभावना’ है कि वह मार्सिले से मंगोलिया के लिए उड़ान भरेंगे, जो किसी पोप के लिए वहां की पहली यात्रा होगी। फ्रांसिस ने कहा कि उन्होंने सोचा है कि वह 2024 में भारत की यात्रा करेंगे। वह 2017 में भारत की यात्रा करने वाले थे लेकिन उक्त यात्रा नहीं हो पायी थी।
एपी जितेंद्र अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर भारत जापान वार्ता सात
3 hours agoखबर भारत जापान वार्ता छह
3 hours ago