भीषण गर्मी के बीच इराक में बिजली गुल, जनजीवन प्रभावित

भीषण गर्मी के बीच इराक में बिजली गुल, जनजीवन प्रभावित

भीषण गर्मी के बीच इराक में बिजली गुल, जनजीवन प्रभावित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: July 2, 2021 10:07 am IST

बगदाद, दो जुलाई (एपी) भीषण गर्मी के बीच इराक के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को बिजली ठप हो गई, जिससे राजधानी के संपन्न इलाके तक प्रभावित हुए और जनजीवन पर असर पड़ा।

बिजली मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, इराक का बिजली ग्रिड सिर्फ 4,000 मेगावाट से कुछ अधिक बिजली का उत्पादन कर रहा है, जो औसतन उत्पादन 20,000 मेगावाट से कम है। बिजली कटौती ने विशेष रूप से बगदाद और दक्षिणी प्रांतों को प्रभावित किया है।

स्थानीय चैनलों ने बताया कि बगदाद और दक्षिणी प्रांत बेबीलोन के बीच 400 केवी की बड़ी बिजली लाइन के कटने के कारण यह बिजली संकट उत्पन्न हुआ। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इसके कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन हो सकता है कि लाइन पर लोड ज्यादा था या शायद कहीं गड़बड़ी हुई होगी।

 ⁠

पूरी तरह बिजली गुल तभी हो सकता है जब इराक का बिजली नेटवर्क अधिकतम क्षमता पर काम कर रहा हो। ट्रांसमिशन नेटवर्क और वितरण क्षमता में खामियां भी बिजली गुल का कारण हो सकती हैं। ज्यादा तापमान भी वितरण लाइनों को प्रभावित कर सकता है। पिछली बार राष्ट्रव्यापी बिजली संकट पांच साल पहले हुआ था।

एपी कृष्ण आशीष

आशीष


लेखक के बारे में