कीव, 31 जनवरी (एपी) भीषण सर्दी के बीच यूक्रेन के कई शहरों के साथ-साथ पड़ोसी देश मोल्दोवा में शनिवार को आपातकालीन बिजली कटौती करनी पड़ी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह स्थिति ऐसे समय में उत्पन्न हुई, जब रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कीव पर कुछ दिन हमले रोकने का आश्वासन दिया है।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री डेनिस शिमिहाल ने बताया कि बिजली कटौती यूक्रेन और मोल्दोवा को जोड़ने वाली पारेषण लाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण की गई है।
उन्होंने कहा कि इस तकनीकी खामी की वजह से ‘‘यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड में सिलसिलेवार बिजली कटौती हुई’’, जिससे स्वचालित सुरक्षा प्रणालियां सक्रिय हो गईं।
देश के मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित कीव, झाइटोमिर और खार्कीव क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि बिजली कटौती के कारण यूक्रेन की राजधानी में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई, जबकि वोल्टेज कम होने की वजह से शहर की मेट्रो प्रणाली अस्थायी रूप से बंद कर दी गई।
उन्होंने बताया कि मोल्दोवा में भी राजधानी चिशिनाउ सहित कई जगहों पर बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हुई।
बड़े पैमाने पर बिजली कटौती यूक्रेन के पहले से ही जर्जर ऊर्जा ग्रिड पर रूसी हमलों के हफ्तों बाद हुई है। यूक्रेन लंबे समय से बिजली की भीषण कमी का सामना कर रहा है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यूक्रेन में अगले सप्ताह तक भीषण ठंड पड़ेगी। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के मुताबिक, कुछ इलाकों में तापमान शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया है।
एपी धीरज पारुल
पारुल