ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र में पैदा हुई बिजली संबंधी समस्या

ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र में पैदा हुई बिजली संबंधी समस्या

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 05:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

तेहरान, 11 अप्रैल (एपी) ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र के विद्युत वितरण ग्रिड में रविवार को कोई समस्या पैदा हो गई।

देश के सरकारी टीवी चैनल ने देश के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रवक्ता बेहरोज कमलवांदी के हवाले से यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस ‘घटना’ में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई प्रदूषण फैला है।

सरकारी टीवी चैनल ने कमलवांदी के हवाले से फारसी भाषा में जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उसे ‘‘दुर्घटना’’ और ‘‘घटना’’ दोनों संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है।

इसने इस बारे में तत्काल कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि नातान्ज के उन्नत अपकेंद्रण संयंत्र में पिछले साल जुलाई में एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ था। ईरानी परमाणु संयंत्र पर हमला करने को लेकर ईरान का क्षेत्रीय शत्रु इजराइल संदेह के घेरे में रहा है।

एपी सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल