दक्षिण पेरु में भूकंप का शक्तिशाली झटका

दक्षिण पेरु में भूकंप का शक्तिशाली झटका

दक्षिण पेरु में भूकंप का शक्तिशाली झटका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: May 26, 2022 6:45 pm IST

लीमा (पेरु), 26 मई (एपी) अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया है कि बृहस्पतिवार को दक्षिण पेरु में 7.2 तीव्रता का भूकंप का शक्तिशाली झटका आया, हालांकि जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

स्थानीय समयानुसार सुबह 7:02 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12:02 बजे) आये भूकंप का केंद्र अजनगारो से पूर्व-दक्षिण पूर्व में 13.1 किलोमीटर दूर था। लेकिन यह सतह से 217.8 किलोमीटर की अत्यधिक गहराई में था।

एपी वैभव पवनेश

 ⁠

पवनेश


लेखक के बारे में