PM Modi Johannesburg visit: PM मोदी ने जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, अल्बनीज ने दिल्ली में आतंकी हमले पर जताया दुख
PM Modi Johannesburg visit: जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अल्बनीज से मुलाकात की।
PM Modi Johannesburg visit, image source: ibc24
जोहानिसबर्ग,: PM Modi Johannesburg visit, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अल्बनीज से मुलाकात की।
अल्बनीज ने दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर दुख जताया, जिसमें कई भारतीय मारे गए थे।
PM Modi Johannesburg visit, अल्बनीज ने कहा, ‘‘हमारे पास चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है, और हमारे रिश्ते बहुत मजबूत हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। हमारे रक्षा और सुरक्षा संबंधों की प्रगति भी काफी अहम हैं।’’
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता की और उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत द्विपक्षीय सहयोग और प्रगति की समीक्षा की।
#WATCH जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका: ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बानीज़ ने लाल किले पर हुए आतंकवादी हमले और सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर दुख जताया, जिसमें कई भारतीय उमराह यात्रियों की जान चली गई।
उन्होंने आगे कहा, “…हमारे पास चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है, और हमारे रिश्ते बहुत… pic.twitter.com/497dvQQZsm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2025
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में SIR अपडेट में हजारों लोग फंसे! इन मतदाताओं के सामने ये बड़ी परेशानी, वोटर लिस्ट से कट सकते है नाम?
- छत्तीसगढ़ में SP बनी 12वीं की छात्रा, कुर्सी पर बैठते ही जारी किया ये आदेश, IG को भी लिखा पत्र, देखकर पुलिस अफसर भी रह गए हैरान
- Rohtak Honour Killing: सूरज-सपना की लव स्टोरी का अंत, प्यार में बदली स्कूल की दोस्ती, परिवार आड़े आया तो भागकर की शादी

Facebook



