प्रिंस विलियम ने भारतीय मूल के परिवार के साथ बातचीत में कोविड-19 के टीके का समर्थन किया

प्रिंस विलियम ने भारतीय मूल के परिवार के साथ बातचीत में कोविड-19 के टीके का समर्थन किया

प्रिंस विलियम ने भारतीय मूल के परिवार के साथ बातचीत में कोविड-19 के टीके का समर्थन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: February 28, 2021 2:12 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 28 फरवरी (भाषा) प्रिंस विलियम ब्रिटिश शाही परिवार के एक और ऐसे सदस्य बन गए हैं, जिन्होंने कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि महामारी से मुकाबले के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण उपाय है।

‘ड्यूक ऑफ कैंब्रिज’, 38 वर्षीय विलियम ने लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के एक परिवार से वीडियो कॉल के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की।

 ⁠

लंदन में रहने वाले मोढ़ा परिवार ने टीके को लेकर अपनी आशंकाओं के बारे में विलियम से बात की।

विलियम ने अपनी दादी महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के विचार दोहराते हुए टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया।

इसके साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर टीके को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी के बारे में आगाह भी किया।

अपनी पत्नी कैथरीन मिडलटन के साथ वीडियो कॉल पर विलियम ने कहा, “कैथरीन और मैं किसी भी तरह के चिकित्सकीय विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन टीकाकरण का समर्थन करते हैं। यह बेहद महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने कहा, “हमने इस बारे में बहुत से लोगों से बातचीत की और उनसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें इसे जारी रखना होगा, ताकि युवा पीढ़ी को भी महसूस हो कि यह उनके लिए महत्वूर्ण है।”

स्वास्थ्य कारणों से, महामारी की शुरुआत से ही शिवली मोढ़ा घर से बाहर निकलने से बचती रही हैं। वह अपने पति हिरेन और बेटियों श्यामा (11) तथा ज्योति (9) के साथ वीडियो कॉल में शामिल हुईं।

मोढ़ा ने कहा, “यह टीका नया है, लेकिन जब ज्यादा लोग इसे लगवा रहे हैं तब पता चल रहा है कि यह काम कर रहा है। संक्रमण के मामले घट रहे हैं। यह सकारात्मक कदम है।”

भाषा यश सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में