Private video of Pakistani MP Amir Liaquat Hussain goes viral

लीक हुआ पाकिस्तानी सांसद का प्राइवेट वीडियो, सोशल मीडिया में वायरल होते ही भड़के लोग, 31 साल छोटी बीवी

लीक हुआ पाकिस्तानी सांसद का प्राइवेट वीडियो : Private video of Pakistani MP Amir Liaquat Hussain goes viral

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : February 16, 2022/5:53 pm IST

नई दिल्लीः Private video of Pakistani MP Amir Liaquat  पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन किसी न किसी बात को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहते है। एक बार फिर वह वह अपनी तीसरी बीवी के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर कर चर्चा में आ गए हैं। आमिर लियाकत हुसैन और उनकी तीसरी पत्नी का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आमिर लियाकत की तीसरी बीवी सैयदा दानिया शाह उनसे उम्र में 31 साल छोटी हैं।

Read more : पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, 8वीं 10वीं और 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी 

Private video of Pakistani MP Amir Liaquat  दानिया और आमिर लियाकत दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर प्राइवेट वीडियो अपलोड किए हैं। एक इस्लामी राज्य में इस तरह के वीडियो खुलेआम शेयर होने से पाकिस्तानी जनता अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रही है। वीडियो में दानिया और आमिर एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है। इस वीडियो में आमिर के साथ दानिया काफी खुश दिखाई दे रही हैं। दानिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘लव यू मेरी जान।’

Read more : IPL 2022 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए कप्तान का किया ऐलान, टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी मिली टीम की कमान

दानिया ने एक और गाने का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर इस्लाम का हवाला देते हुए मुस्लिम मर्दों को चार शादी करने की बात कहता दिख रहा है। वीडियो शेयर करते हुए दानिया ने लिखा है, ‘ये आमिर लियाकत के लिए है। शुक्रिया… मेरे पति काफी इस्लामिक हैं।’

Read more : कचरे से बनी बायो-सीएनजी से दौड़ेंगी 400 बसें, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संयंत्र का उद्घाटन

आपको बता दें कि कुरान के अनुसार, इस्लाम में विशेष परिस्थितियों में चार शादियों को मान्यता दी गई है। इसे लेकर आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान मजाक में कहा कि इस्लाम में चार की नहीं बल्कि 17 शादियों की इजाजत है। उन्होंने कहा, ‘इस्लाम में चार शादियों की नहीं, बल्कि कहा गया है कि दो-दो करो, तीन-तीन करो, चार-चार करो यानी कुल 17 शादियों की इजाजत है। मेरे कहने का मतलब है कि एक वक्त में चार शादियों की इजाजत है। अगर इनमें से कोई मर जाए तो फिर से शादी कर सकते हैं।’