नई दिल्लीः Shreyas Iyer will new captain of KKR मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अब बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। केकेआर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपने टीम की कप्तानी दी है। वह इंग्लैंड के खिलाड़ी इयोन मोर्गन की जगह लेंगे। टीम आइपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचा थी, लेकिन चेन्नई सुपकिंग्स से उसे हार का सामना करना पड़ा था। पिछले हफ्ते मेगा आक्शन में फ्रेंचाइजी ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Shreyas Iyer will new captain of KKR बता दें कि श्रेयस अय्यर इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन पिछले सीजन की शुरुआत से पहले श्रेयस चोटिल हो गए थे ऐसे में दिल्ली ने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी थी। श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भी दिल्ली ने ऋषभ को ही अपना कप्तान बनाए रखा, ऐसे में उन्होंने टीम छोड़ने का फैसला किया।
Read more : दो दर्जन भाजपा नेताओं को मिला केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा कवच, सूची में किनका-किनका है नाम.. देखिए
केकेआर की कप्तानी स्वीकार करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का अवसर पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक टूर्नामेंट के तौर पर आइपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं प्रतिभासाली लोगों के इस समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं। मैं इस टीम का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए केकेआर के मालिकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हम टीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही संयोजन बना पाएंगे।’
Read more : 7th Pay Commission : DA से फिटमेंट फैक्टर तक 5 बड़े अपडेट, होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को सौगात?
केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘मैं श्रेयस अय्यर के केकेआर की बागडोर संभालने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने श्रेयस के खेल और उनकी कप्तानी कौशल का दूर से आनंद लिया है और अब मैं बारीकी से काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं श्रेयस के खेल और उनकी कप्तानी के कौशल का दूर से ही लुत्फ उठाया है और अब मैं केकेआर की सफलता के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।’
आइपीएल 2022 के लिए केकेआर टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा, पैट कमिंस, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल राय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउथी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान।