रूस समर्थक हैकर समूह ने फ्रांस की डाक सेवा पर साइबर हमले की जिम्मेदारी ली

रूस समर्थक हैकर समूह ने फ्रांस की डाक सेवा पर साइबर हमले की जिम्मेदारी ली

रूस समर्थक हैकर समूह ने फ्रांस की डाक सेवा पर साइबर हमले की जिम्मेदारी ली
Modified Date: December 24, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: December 24, 2025 4:20 pm IST

पेरिस, 24 दिसंबर (एपी) रूस समर्थक एक हैकर समूह ने क्रिसमस से कुछ दिन पहले फ्रांस की राष्ट्रीय डाक सेवा की पार्सल डिलीवरी ठप करने वाले बड़े साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है। अभियोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पेरिस अभियोजक कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को जारी बयान में बताया कि साइबर अपराध समूह ‘नोनेम057’ की ओर से हमले का दावा किए जाने के बाद फ्रांस की खुफिया एजेंसी डीजीएसआई (डीजीएसआई) ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।

इस समूह पर यूरोप में अन्य साइबर हमलों का भी आरोप है जिनमें नीदरलैंड में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान और फ्रांसीसी सरकारी वेबसाइटों पर किए गए हमले शामिल हैं। इस साल की शुरुआत में यह समूह एक बड़े यूरोपीय पुलिस अभियान का भी निशाना बना था।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि फ्रांस की राष्ट्रीय डाक सेवा ‘ला पोस्ट’ के केंद्रीय कंप्यूटर सिस्टम सोमवार को साइबर हमले में ठप हो गए थे, जिन्हें बुधवार सुबह तक पूरी तरह बहाल नहीं किया जा सका।

हमले के कारण डाककर्मी पार्सल डिलीवरी को ट्रैक नहीं कर पा रहे थे और कंपनी की बैंकिंग शाखा में ऑनलाइन भुगतान सेवाएं भी बाधित रहीं। यह ‘ला पोस्ट’ के लिए साल के सबसे व्यस्त मौसम में बड़ा झटका था। कंपनी ने पिछले वर्ष 2.6 अरब पार्सल वितरित किए थे और इसके यहां दो लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

फ्रांस और यूक्रेन के अन्य यूरोपीय सहयोगियों का आरोप है कि रूस पश्चिमी समाजों में विभाजन पैदा करने और यूक्रेन के लिए समर्थन को कमजोर करने के उद्देश्य से ‘हाइब्रिड युद्ध’ का अभियान चला रहा है।

एपी मनीषा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में