फुटबॉल विश्वकप के दौरान दुनिया की नजर में आए कतर के मंत्री करेंगे संरा श्रम सम्मेलन की अध्यक्षता

फुटबॉल विश्वकप के दौरान दुनिया की नजर में आए कतर के मंत्री करेंगे संरा श्रम सम्मेलन की अध्यक्षता

फुटबॉल विश्वकप के दौरान दुनिया की नजर में आए कतर के मंत्री करेंगे संरा श्रम सम्मेलन की अध्यक्षता
Modified Date: June 5, 2023 / 08:25 pm IST
Published Date: June 5, 2023 8:25 pm IST

बर्लिन, पांच जून (एपी) फुटबॉल विश्व कप की तैयारियों और आयोजन के दौरान प्रवासी कामगारों के प्रति व्यवहार को लेकर दुनिया की नजरों में आए कतर के श्रम मंत्री को सोमवार को संयुक्त राष्ट्र श्रम एजेंसी के वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए चुना गया है।

एशिया और प्रशांत क्षेत्र के राष्ट्रों ने अंतरराष्ट्रीय श्रम एजेंसी की जिनेवा में होने वाले दो सप्ताह के सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए अली बिन समिख अल-मारी का नाम प्रस्तावित किया।

क्षेत्रीय समूह बारी-बारी से सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले के नाम का प्रस्ताव रखते हैं।

 ⁠

कतर को 2022 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी मिलने के बाद देश में श्रमिकों की स्थिति दुनिया के सामने आयी थी। कतर में 20 लाख से भी ज्यादा प्रवासी कामगार निर्माण क्षेत्र से लेकर सेवा क्षेत्र तक में काम करते हैं।

अधिकार समूहों का कहना है कि यहां कामगारों के लिए कामकाज करने की परिस्थितियां सुरक्षित नहीं हैं, हद से ज्यादा गर्मी है और इस कारण कई लोगों की मौत भी हो जाती है, उन्हें अपने नियोक्ताओं के हाथों भी प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। यह सबकुछ कतर द्वारा किए गए सुधारों के बावजूद हो रहा है।

कतर के अधिकारियों का कहना है कि सुधारों के माध्यम से कामकाज की परिस्थितियों के संबंध में कड़े नियम लागू किए गए हैं।

उनका कहना है कि फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी के मद्देनजर स्टेडियम के निर्माण के दौरान पिछले एक दशक में निर्माण स्थल पर तीन कामगारों की मौत हुई है, जबकि स्टेडियम में काम करने वाले 37 अन्य कामगारों की मौत कार्यस्थल से बाहर हुई है।

उनकी दलील है कि उनके यहां हुई मौतें दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा नहीं हैं।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन 187 सदस्य देशों की सरकारों, नियोक्ताओं और कामगारों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाता है।

एपी अर्पणा सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में