राहुल गांधी के कार्यक्रम में घुसे खालिस्तान समर्थक, लगाए नारे

राहुल गांधी के कार्यक्रम में घुसे खालिस्तान समर्थक, लगाए नारे

राहुल गांधी के कार्यक्रम में घुसे खालिस्तान समर्थक, लगाए नारे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: August 26, 2018 9:26 am IST

लंदन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्रिटेन प्रवास के दौरान 3 खालिस्तानी समर्थकों ने उनके कार्यक्रम में घुसकर उसे बाधित करने की कोशिश की। उन्होंने वहां नारेबाजी की, लेकिन कार्यक्रम में राहुल के पहुंचने से पहले ही स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाल दिया।

ये वाकया शनिवार शाम लंदन के पश्चिमी हिस्से में स्थित राइस्लिप की है। यहां भारतीय मूल के लोगों के लिए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने यूके मेगा कांफ्रेंस का आयोजन किया था। इस दौरान 3 खालिस्तानी समर्थक आयोजन स्थल में दाखिल होने में सफल हो गए। उन्होंने वहां घुसकर और उन्होंने खालिस्तान जिंदाबादके नारे लगाए। हालांकि राहुल के पहुंचने से पहले स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने उन्हें बाहर निकाला

 ⁠

यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ में केरल बाढ़ पीड़ितों का जिक्र, मोदी ने कहा- केरल वासियों के साथ खड़ा है पूरा देश

आयोजन में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए थे समारोह को बाधित करने की कोशिशों के जवाब में लोगों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबादके नारे लगाए। बता दें कि लंदन में 12 अगस्त को आयोजित खालिस्तान समर्थक रैली को लेकर भारत ने ब्रिटेन से नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि लंदन में होने वाला कार्यक्रम एक अलगाववादी गतिविधि है, जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में