बारिश का तांडव! लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, इस देश में लगा आपातकाल

बारिश का तांडव! लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, इस देश में लगा आपातकाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: August 26, 2022 4:12 pm IST

Rain wreaks havoc in Pakistan : इस्‍लामाबाद –  भारत ही नहीं हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बारिश का कहर जारी है। पाकिस्तान में बारिश ने ऐसा कोहराम मचा के रखा है कि ब्लूचिस्तान जैसे प्रांतों में तबाही के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा है। पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बचाव कार्य के लिए पाक सरकार और आर्मी-पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पाकिस्तान के बडे शहर भी नदियों-तलाबों में तब्दील हो गए है। पाकिस्‍तान में भारी बारिश और भीषण बाढ़ ने तबाही को देखते हुए सरकार ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, यहां बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर अब तक 343 बच्चों सहित 937 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस वक्‍त कम से कम तीन करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनके सिर पर कोई छत नहीं है, भूख मिटाने के लिए खाना भी नहीं है और यह संख्‍या बढ़ती जा रही है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : जबरदस्ती पिलाया ड्रग्स, फिर दो घंटे तक बाथरूम में थे बंद, सोनाली फोगाट की मौत के बाद गोवा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 

Rain wreaks havoc in Pakistan : NDMA के हवाले से डॉन न्‍यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया, पाकिस्‍तान में 14 जून से भारी मानसूनी बारिश जारी है जो अचानक आई बाढ़ की वजह है। इससे अब तक सबसे अधिक 306 मौतें सिंध प्रांत में दर्ज की गई हैं।यही आंकड़ा बलूचिस्‍तान में 234 है, जबकि खैबर पख्‍तूनख्‍वा और पंजाब में क्रमश: 185 और 165 लोगों की जानें गई हैं। इस दौरान गिलगित बाल्टिस्तान में नौ मौतें हुईं और इस्‍लामाबाद में एक की जान गई है।

 ⁠

read more : सड़क पर जा रही थीं लड़कियां, सामने आए युवकों ने जूते उतार कर किया दण्डवत प्रणाम…देखें वीडियो 

Rain wreaks havoc in Pakistan : पाकिस्‍तान में बारिश के इस कहर को देखते हुए सिंध के 23 जिले आपदा प्रभावित घोषित कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदायों से मदद की अपील भी की है। हालांकि, पाकिस्‍तान की जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने माना कि बारिश की वजह से राहत कार्य में भी मुश्‍किलें आ रही हैं क्‍योंकि मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्‍टर के संचालन में मुश्‍किलें आ रही हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years