Rajnath Singh in Morocco || Image- Rajnath Singh X Account
Rajnath Singh in Morocco: रबात: भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोरक्को देश की दो दिवसीय यात्रा पर है। वे देश की राजधानी रबात पहुँच गए है। यहां राजनाथ सिंह के समक्षक ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, किसी भारतीय रक्षामंत्री की यह पहली यात्रा है। यहाँ उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से हुई बातचीत में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान, पाक अधिकृत कश्मीर और ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर कई बड़े बयान दिए।
मोरक्को के रबात में रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान को सही रास्ते पर लाना हमारी जिम्मेदारी है। पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने के सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा, पीओके को लेकर डिमांड आ रही है। पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पीओके अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि, इस बार ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और 3 होगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि, उन्हें आज भारतीय समुदाय से मिलकर बहुत खुशी हुई। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की, जो दुनिया भर में भारतीय समुदाय की पहचान है। यह प्रशंसनीय है कि वे मोरक्को की प्रगति में कैसे योगदान दे रहे हैं और साथ ही भारत में अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं।
#WATCH | Rabat, Morocco: At the interaction with the Indian community in Morocco, Defence Minister Rajnath Singh says, “PoK will be ours on its own. Demands have started being made in PoK, you must have heard sloganeering. I was addressing the Indian Army at a program in Kashmir… pic.twitter.com/htHytTfJhv
— OTV (@otvnews) September 22, 2025
Rajnath Singh in Morocco: बता दें कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर से शुरू हुई अपनी दो दिवसीय मोरक्को यात्रा के दौरान अफ्रीकी देश में ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ की एक विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करेंगे। बेरेचिड में यह ‘व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म’ अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र होगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह इकाई अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र है, जो आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत भारत के रक्षा उद्योग की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को दर्शाता है। भारतीय रक्षा विभाग ने बताया कि, सिंह की मोरक्को यात्रा किसी भारतीय रक्षा मंत्री की इस देश की पहली यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान सिंह मोरक्को के अपने समकक्ष अब्देलतीफ लौदियी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
Delighted to interact with the Indian community in Rabat. Lauded their hard work and dedication that defines the Indian community across the world. It is praiseworthy, how they are contributing to Morocco’s progress and at the same time remain connected to their roots in India. pic.twitter.com/rJYwuXNpyw
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 22, 2025
यह भी पढ़ें: Charanjit Ahuja Passed Away: मशहूर संगीतकार का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा