काठमांडू, एक मई (भाषा) नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) शुक्रवार को निर्णय लेगी कि वह सरकार में शामिल होगी है अथवा नहीं।
आरएसपी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से यहां मुलाकात की थी।
नेपाली संसद में चौथी सबसे बड़ी पार्टी आरएसपी ने हाल ही में हुए उपचुनाव में प्रतिनिधि सभा की तीन में से दो सीटें जीती थीं। इससे निचले सदन में पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।
सोमवार को आरएसपी की केन्द्रीय समिति की बैठक के बाद पार्टी महासचिव एवं प्रवक्ता मुकुल धाकल ने संवाददाताओं से कहा कि वर्तमान सरकार में शामिल होना है अथवा नहीं, इस पर कोई निर्णय लेने के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है।
समाचारपत्र ‘माई रिपब्लिका’ की रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय समिति के सदस्यों ने सरकार में शामिल होने के मुद्दे पर अलग-अलग राय दी है।
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश