किन्शासा, 27 मार्च (एपी) कांगो के पूर्वी हिस्से में विद्रोहियों ने कम से कम 17 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
सैन्य अधिकारी कर्नल रूफिन मापेला मविनियामा ने बताया कि ये लोग कहीं जा रहे थे कि इसी दौरान विद्रोहियों ने उनका अपहरण कर लिया और हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इस जघन्य घटना को इतुरी प्रांत के जुगु क्षेत्र में सप्ताहांत में कोडेको मिलिशियां समूह ने अंजाम दिया है।
एपी रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)