विस्कॉन्सिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

विस्कॉन्सिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 05:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

मैडिसन, 27 सितंबर (एपी) अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए।

विस्कॉन्सिन समेत देश के कुछ अन्य राज्यों में पिछले दो हफ्तों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक संक्रमण के मामलों में औसतन 950 यानी 97 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

विस्कॉन्सिन में अब तक कुल 1,13,645 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 18,000 से अधिक उपचाराधीन हैं जबकि 1,281 मरीजों की मौत हो चुकी है। शेष लोग ठीक हो चुके हैं।

एपी शुभांशि नेत्रपाल

नेत्रपाल