शादी करने से किया इंकार, तो जालिमों ने काटे भौहें और बाल, यौन शोषण का हुई शिकार

शादी करने से किया इंकार, तो जालिमों ने काटे भौहें और बाल, यौन शोषण का हुई शिकार : Refusing to marry, marry friends father assaulted sexually assaulted

शादी करने से किया इंकार, तो जालिमों ने काटे भौहें और बाल, यौन शोषण का हुई शिकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: August 17, 2022 10:44 pm IST

लाहौर : sexually assaulted पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कॉलेज छात्रा को दोस्त के पिता से शादी से मना करने पर उत्पीड़न और यौन शोषण का शिकार होना पड़ा । उसकी दोस्त के पिता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस छात्रा के सिर के बाल एवं भौंह काट डाले और धमकी दी कि यदि वह उसे 10 लाख रूपये नहीं देगी तो उसके उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा। चौंका देने वाली यह घटना आठ अगस्त को लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में हुई। मंगलवार को इस घटना का वीडियो सामने आया जिसमें नजर आ रहा है कि संदिग्ध उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, उसके सिर के बाल एवं भौंह काट रहे हैं और उससे संदिग्ध के जूते को चटवाया जा रहा।

यह भी पढ़ेंः संदिग्ध हालत में कुटिया में मिला साधु का शव, हालत देख चौंके ग्रामीण, पुलिस ने शुरू की जांच

sexually assaulted पुलिस ने कहा है कि उसने मुख्य संदिग्ध शेख दानिश, उसकी बेटी एवं पांच अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पुलिस ने दानिश एवं उसकी बेटी समेत सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है तथा बाकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।’’ पीड़िता अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहती थी जबकि उसके दो भाई ब्रिटेन एवं आस्ट्रेलिया में रहते हैं।पुलिस ने दंतचिकित्सा के पांचवें साल की इस छात्रा के अपहरण, उत्पीड़न, जबरन वसूली एवं यौन हमले को लेकर 15 संदिग्धों के विरूद्ध पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।प्राथमिकी में पीडि़ता ने कहा कि वह और दानिश की बेटी अन्ना मित्र हैं तथा उसका अन्ना के परिवार से करीबी संबंध हैं। उसने कहा, ‘‘ अन्ना के पिता शेख दानिश ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया लेकिन मेरे परिवार ने एवं मैंने उसे ठुकरा दिया। दानिश मेरे पिता की उम्र का है और जब मैंने यह बात अन्ना से कही तो वह मुझपर नाराज हो गयी।’’

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किया हंगामा, इस मामले को लेकर कर रहे विरोध

sexually assaultedउसने कहा कि आठ अगस्त को जब उसका भाई ब्रिटेन से लौटा तब दानिश एवं उसके 14 साथी पीड़िता के घर आये और उसके भाई पर शादी का प्रस्ताव पर राजी होने का दबाव डाला। पीड़िता के अनुसार जब उसका भाई प्रस्ताव पर राजी नहीं हुआ तब संदिग्ध और उसके साथियों ने उसके एवं किशोरी के साथ मारपीट की तथा वे जबरन दोनों को अपने घर ले गये। संदिग्धों ने लड़की को दानिश के जूते चाटने के लिए बाध्य किया तथा उसके सिर के बाल एवं भौंह काट डाले एवं इस अपमान का वीडियो बना डाला।प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘तब मुख्य संदिग्ध (दानिश) उसे (पीड़िता को) दूसरे कमरे में ले गया जहां उसने लड़की पर यौन हमला किया एवं इसका वीडियो बना लिया।’’पीड़िता के अनुसार संदिग्धों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिये तथा 500000 रूपये नकद एवं 450,000 रूपये के सोने के गहने ले लिये।

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में