चीन के साथ संबंध पहले की तरह सुधरने की संभावना नहीं: ऑस्ट्रेलिया

चीन के साथ संबंध पहले की तरह सुधरने की संभावना नहीं: ऑस्ट्रेलिया

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 03:25 PM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 03:25 PM IST

कैनबरा, 17 अप्रैल (एपी) ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने सोमवार को कहा कि उनका देश चीन के साथ संबंधों को स्थिर करने के लिए काम कर रहा है, लेकिन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार के साथ संबंधों में उस स्तर तक सुधार की संभावना नहीं दिखती, जैसे ये 15 साल पहले थे।

ऑस्ट्रेलिया की रूढ़िवादी सरकार के नौ साल के शासन के दौरान दोनों देशों के बीच संबंध काफी खराब हो गए थे, लेकिन मध्य वामपंथी लेबर पार्टी के एक साल पहले सत्ता में आने के बाद रिश्तों में सुधार के संकेत दिखे हैं।

दोनों देशों के बीच मंत्री स्तर की बैठकें शुरू हो गई हैं और चीन ने हाल में ऑस्ट्रेलियाई कोयले के आयात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया था।

वोंग ने नेशनल प्रेस क्लब से कहा, ‘‘मैं बहुत स्पष्ट रूप से कहता रहा हूं कि हम संबंधों को स्थिर करना चाहते हैं। मेरा मानना है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में उस स्तर तक सुधार नहीं होने जा रहा, जैसा यह 15 साल पहले था।’’

एपी नेत्रपाल दिलीप

दिलीप