अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों ने वेनेजुएला के युद्ध अधिकार संबंधी प्रस्ताव खारिज किया

अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों ने वेनेजुएला के युद्ध अधिकार संबंधी प्रस्ताव खारिज किया

अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों ने वेनेजुएला के युद्ध अधिकार संबंधी प्रस्ताव खारिज किया
Modified Date: January 15, 2026 / 10:44 am IST
Published Date: January 15, 2026 10:44 am IST

वाशिंगटन, 15 जनवरी (एपी) वेनेजुएला पर और हमले करने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्षमता को सीमित करने वाले युद्ध अपराध से संबंधित एक प्रस्ताव को रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने बुधवार को सीनेट में खारिज करने के पक्ष में मतदान किया, जबकि पार्टी के दो सांसदों ने इस विधेयक के समर्थन से अपना रुख पलट लिया।

ट्रंप ने उन पांच रिपब्लिकन सीनेटरों पर भारी दबाव डाला था जिन्होंने पिछले सप्ताह डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों के साथ मिलकर प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और अंततः वह विधेयक को पारित होने से रोकने में सफल रहे। इन पांच रिपब्लिकन सीनेटरों में से दो – मिसौरी के सीनेटर जोश हॉली और इंडियाना के सीनेटर टॉड यंग ने दबाव में आकर अपना पक्ष बदल लिया।

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को सीनेट में विधेयक को खारिज करने के रिपब्लिकन प्रस्ताव पर 50 के मुकाबले 50 के वोट पर निर्णायक वोट करना पड़ा।

 ⁠

इस हाई-प्रोफाइल चुनाव के परिणाम ने यह प्रदर्शित किया कि ट्रंप अब भी रिपब्लिकन पार्टी के अधिकतर हिस्से पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं, लेकिन बेहद कम अंतर से हुए मतदान ने राष्ट्रपति की आक्रामक विदेश नीति की महत्वाकांक्षाओं को लेकर ‘कैपिटल हिल’ (अमेरिकी संसद परिसर) में बढ़ती चिंता को भी उजागर किया।

इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को अचानक रात में गिरफ्तार किए जाने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने इस बहस को आगे बढ़ाया।

ट्रंप ने मंगलवार को मिशिगन में अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमारे सामने यह अब तक के सबसे सफल हमलों में से एक है और वे इसके खिलाफ जाने का रास्ता ढूंढ लेते हैं। यह वाकई चौंकाने वाला है। यह शर्मनाक है।’’

उन्होंने इस विधेयक को आगे बढ़ाने वाले कई रिपब्लिकन सांसदों को भी निशाना बनाया। ट्रंप ने विधेयक को समर्थन देने वाले केंटुकी के सीनेटर रैंड पॉल को ‘‘पूरी तरह से हारा हुआ’’ और अलास्का की सीनेटर लीज़ा मुर्कोव्स्की और मेन की सीनेटर सूसन कॉलिन्स को ‘‘विनाशकारी’’ कहा। इन तीनों रिपब्लिकन सांसदों ने विधेयक को समर्थन जारी रखा था।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में