राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार टिम स्कॉट ने 2024 की चुनावी दौड़ से हटने की घोषणा की

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार टिम स्कॉट ने 2024 की चुनावी दौड़ से हटने की घोषणा की

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार टिम स्कॉट ने 2024 की चुनावी दौड़ से हटने की घोषणा की
Modified Date: November 13, 2023 / 09:11 am IST
Published Date: November 13, 2023 9:11 am IST

वाशिंगटन, 13 नवंबर (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार टिम स्कॉट ने रविवार देर रात 2024 की चुनावी दौड़ से हटने की घोषणा की।

आयोवा के लीडऑफ कॉकस में मतदान शुरू होने से लगभग दो महीने पहले उन्होंने यह घोषणा की।

दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर स्कॉट ने ट्रे गौडी के साथ टीवी कार्यक्रम ‘संडे नाइट इन अमेरिका’ में चकित करने वाली यह घोषणा की।

 ⁠

‘एपी’ से बातचीत में स्कॉट के प्रचार अभियान के प्रवक्ता नाथन ब्रांड ने इस खबर की पुष्टि की।

एपी संतोष राजकुमार


लेखक के बारे में