सीनेट का चुनाव लड़ने की रो खन्ना की योजना से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें शुरू
सीनेट का चुनाव लड़ने की रो खन्ना की योजना से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें शुरू
वाशिंगटन, 14 जनवरी (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने कहा है कि वह कैलिफोर्निया से सीनेट के लिए चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
खन्ना के इस बयान के बाद अमेरिका के कई प्रांतों के डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्यों के बीच यह अटकलें शुरू हो गई हैं कि हो सकता है कि उनकी नजर भविष्य में देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने पर हो।
अर्लिंग्टन काउंटी स्थित एक समाचार पत्र ‘पोलिटिको’ के अनुसार 46 वर्षीय खन्ना के करीबियों का कहना है कि वह 2028 या उसके बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने विकल्प खुले रख रहे हैं। हालांकि कुछ अन्य लोगों का मानना है कि उनकी नजर 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर टिकी हो सकती हैं, अगर राष्ट्रपति जो बिडेन (80) चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी के रणनीतिकार मार्क लोंगबॉघ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह अमेरिका के एक महान सीनेटर होंगे।’’ लोंगबॉघ की कंपनी ने पिछले साल खन्ना के लिए मीडिया परामर्श का काम किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मुझे यह भी लगता है, यदि बाइडन चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हैं तो वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए एक बहुत ही अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं।’’
भाषा अमित माधव
माधव

Facebook



