लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेट से इजराइल में सात लोगों की मौत

लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेट से इजराइल में सात लोगों की मौत

लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेट से इजराइल में सात लोगों की मौत
Modified Date: November 1, 2024 / 02:50 pm IST
Published Date: November 1, 2024 2:50 pm IST

तेल अवीव, एक नवंबर (एपी) लेबनान से दागे गए रॉकेट से उत्तरी इजराइल में बृहस्पतिवार को चार विदेशी कर्मचारी और तीन इजराइली नागरिक मारे गए।

इजराइली चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। लेबनान पर आक्रमण के बाद से इजराइल में सीमा पार से किया गया यह सबसे घातक हमला है।

इजराइल लेबनान में हवाई हमले जारी रखे है और उसका कहना है कि उसका निशाना हिजबुल्ला आतंकवादी हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को 24 लोगों के मारे जाने की सूचना दी।

 ⁠

अमेरिकी राजनयिक क्षेत्र में मौजूद हैं और लेबनान तथा गाजा में संघर्ष विराम के लिए दबाव बना रहे हैं। उनका मकसद बाइडन प्रशासन के अंतिम महीनों में पश्चिम एशिया में युद्धों को समाप्त कराना है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार उत्तरी गाजा में इजराइली सेना ने एक अस्पताल पर हमला किया, जिससे संरा एजेंसी की ओर से अस्पताल में भेजी गई जरूरी आपूर्ति नष्ट हो गई।

अस्पताल के निदेशक डॉ. हुसाम अबू सफिया ने कहा कि हमलों से आग लग गई जिससे डायलिसिस यूनिट प्रभावित हुई, पानी की टंकियां नष्ट हो गईं, सर्जरी भवन क्षतिग्रस्त हो गया और आग बुझाने की कोशिश कर रहे चार चिकित्सक घायल हो गए।

अस्पताल पर हमले को लेकर इजराइली सेना से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

एपी शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में