रूबियो और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई

रूबियो और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई

रूबियो और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई
Modified Date: June 27, 2025 / 12:10 pm IST
Published Date: June 27, 2025 12:10 pm IST

( सज्जाद हुसैन )

इस्लामाबाद, 27 जून (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को क्षेत्र में शांति व स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

रुबियो ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी शरीफ से बात की।

 ⁠

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “दोनों नेताओं ने इजराइल और ईरान के बीच स्थायी शांति को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने के महत्व को स्वीकार किया।”

पाकिस्तान सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने “पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने, विशेष रूप से व्यापार बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहने पर सहमति व्यक्त की।”

बयान के अनुसार, पश्चिम एशिया की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए शरीफ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति स्थापित करने में रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा।

इस बयान में कहा गया है कि शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “साहसी और निर्णायक नेतृत्व की भी प्रशंसा की, जिसके कारण ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम हुआ।”

बयान के अनुसार, उन्होंने भारत-पाक संघर्ष विराम में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए रुबियो को धन्यवाद भी दिया।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में